logo-image

जम्मू-कश्मीर: सीएम महबूबा ने दिए संकेत, दूसरी बार पथराव में शामिल लोगों को दिया जाएगा क्षमादान

जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार कश्मीर घाटी में दूसरी बार पथराव करने वालों लोगों को क्षमादान देने पर विचार कर रही है।

Updated on: 22 Jan 2018, 08:04 PM

नई दिल्ली:

जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार कश्मीर घाटी में दूसरी बार पथराव करने वालों लोगों को क्षमादान देने पर विचार कर रही है।

मुख्यमंत्री ने राज्य के ऊपरी सदन में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'सरकार विरोध प्रदर्शनों के दौरान पथराव में दूसरी बार संलिप्त दोषियों के मामलों पर पुनर्विचार कर रही है।'

सरकार ने इससे पहले सुरक्षा बलों पर पहली बार पथराव करने वालों के खिलाफ मामला वापस लेने के आदेश दिए थे।

जब तक ये मामले वापस नहीं लिए जाते, उक्त व्यक्ति सरकारी नौकरी नहीं पा सकते।

और पढ़ें: मॉल के 9वीं मंजिल से कूदकर युवक ने दी जान, पुलिस छानबीन में जुटी

और पढ़ें: कांग्रेस ने हरियाणा को बताया 'रेप स्टेट', कहा- सीएम का रवैया आश्चर्यजनक