logo-image

केंद्र ने महबूबा सरकार से कहा, एलओसी पर नहीं बंद होगा व्यापार

केंद्र सरकार ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के बीच सीमा पार व्यापार नहीं रोका जाएगा।

Updated on: 02 Aug 2017, 08:18 AM

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के बीच सीमा पार व्यापार नहीं रोका जाएगा। ऐसी खबरें आ रही थीं कि दो जगहों से आतंकवाद के लिए धन मुहैया कराया जा रहा है।

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह सचिव राजीव महर्षि ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को बताया कि जम्मू-कश्मीर और पीओके के बीच होने वाले व्यापार को रोकने की फिलहाल योजना नहीं है।

हाल ही में ये खबर आई थी कि टेरर फंडिग की जांच कर रही एनआईए इस व्यापार पर रोक लगाने का सुझाव दे सकती है। जिसके बाद व्यापारियों और राज्य सरकार ने इस संबंद में चिंता जताई थी।

एलओसी पर पीओके और जम्मू-कश्मीर के बीच होने वाले व्यापार को भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को मज़बूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जता रहा है।

और पढ़ें: नीतीश कुमार पर लालू यादव का पलटवार, बीच में आई बीजेपी

राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि उनकी सरकार की एलओसी पर कई और रास्तों को खोले जाने पर काम करेंगी।

पीओके और जम्मू-कश्मीर के बीच पाकिस्तान की तरफ लगातार हो रहे सीज़फायर उल्लंघन के कारण 11 जुलाई से ही व्यापार बंद कर दिया गया है।

फिलहाल भारी गोलाबारी के कारण चौथे हफ्ते भी पुंछ और रावलकोट के बीच चलने वाली बस सेवा दोबार नहीं शुरू की जा सकी है।

और पढ़ें: सेना प्रमुख जनरल बाजवा का बयान, चीन का कर्जदार है पाकिस्तान