logo-image

पाकिस्तान ने नौशेरा में फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने की जवाबी फायरिंग

पाकिस्तान की तरफ से लगातार ही सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे पाकिस्तान की ओर से नौशेरा सेक्टर में अंधाधुंध फायरिंग शुरू की गई।

Updated on: 16 May 2017, 08:00 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान की तरफ से लगातार ही सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे पाकिस्तान की ओर से नौशेरा सेक्टर में अंधाधुंध फायरिंग शुरू की गई। इस फायरिंग में पाकिस्तान ने ऑटोमेटिक मोर्टार से फायरिंग की जा रही है।

भारतीय सेना की ओर से भी सीजफायर के उल्लंघन के बाद फायरिंग की जा रही है। फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है।

बता दें कि इसके पहले भी पाकिस्तान लगातार ही सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान ने शनिवार को भी सीजफायर का उल्लंघन किया था और नौशेरा सेक्टर में स्थित नियंत्रण रेखा के आसपास गोलीबारी भी की थी। इसमें 2 नागरिकों की मौत हो गई थी।

यह सीजफायर उल्लंघन राजौरी के पास किया गया था। यहां पर भी पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई थी।

और पढ़ें: जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद मामले की जांच दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी

और पढ़ें: दुनिया भर में हुए सायबर हमले के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ!