logo-image

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, जवान शहीद, श्रीनगर में आतंकियों की फायरिंग

पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन किया है। नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में एक सिपाही बिकास गुरुंग शहीद हो गया।

Updated on: 16 Jun 2018, 02:30 PM

highlights

  • जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकी घुसपैठ की आशंका
  • सांबा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल ने दो पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा
  • अनंतनाग में ईद की नमाज के तुरंत बाद सुरक्षाबलों और पथराबाजों के बीच झड़प

श्रीनगर:

पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन किया है। नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में एक सिपाही बिकास गुरुंग शहीद हो गया।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि यह घटना नौशेरा सेक्टर के लाम क्षेत्र में हुई।

कश्मीर के अरनिया सेक्टर में भी शनिवार सुबह करीब 4 बजे पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने भी गोलीबारी के बाद जवाबी कार्रवाई की।

वहीं शनिवार दोपहर श्रीनगर के पांथा चौक पर तैनात सीआरपीएफ के 29 बटालियन के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस पर आतंकियों ने फायरिंग की, जिसमें एक सीआरपीएफ जवान घायल हो गया।

सुरक्षाबलों और पत्थरबाजों के बीच झड़प में एक नागरिक की मौत

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में ईद की नमाज व दुआ के तुरंत बाद सुरक्षाबलों और पथराव कर रहे युवाओं के बीच झड़प में एक नागरिक की मौत हो गई। अनंतनाग के जंगलात मंडी इलाके में झड़प होने की सूचना मिली। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले और पैलेट बंदूकों का इस्तेमाल किया।

अनंतनाग अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक, तीन प्रदर्शनकारी घायल भी हुए हैं।

पुलिस ने कहा कि पुलवामा में शुक्रवार को सेना की गोलीबारी में नौ साल के बच्चे की मौत के विरोध में भीड़ ने प्रदर्शन किया।

घाटी में घुसपैठ की आशंका

सूत्रों के अनुसार, घाटी में बिगड़ते हालात के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकी घुसपैठ की आशंका है। इंटेलीजेंस एजेंसी के अनुसार आतंकी अलग-अलग इलाकों में घुसपैठ कर सकते हैं।

आशंका जताई जा रही है कि घाटी में आतंकी किसी बड़े वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

दो पाकिस्तानी नागिरक को पकड़ा गया

शुक्रवार को सांबा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने दो पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा है। बॉर्डर पार कर भारत में घुसने के कारण इन्हें पकड़ा गया है।

बीएसएफ ने दोनों युवकों की पहचान पाकिस्तान के नारवाल जिले के सोहैल कमर और सियालकोट के जफरवाल तहसील के अहमद के रूप में की है।

और पढ़ें: औरंगजेब की हत्या से पहले का वीडियो आया सामने, आतंकियों ने पूछे ये सवाल