logo-image

जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में बारातियों से भरी बस पलटी, आठ लोग घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक बस सड़क से फिसलकर पलट गई। यह बस बारातियों से भरी हुई थी और विवाह समारोह में जा रही थी। इस दुर्घटना में 8 लोग घायल हो गए।

Updated on: 29 Nov 2017, 03:46 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक बस सड़क से फिसलकर पलट गई। यह बस बारातियों से भरी हुई थी और विवाह समारोह में जा रही थी। इस दुर्घटना में 8 लोग घायल हो गए।

पहाड़ों पर ठंड बढ़ने और कोहरा बढ़ने की वजह से दृश्यता में कमी आई है। इसकी वजह से कई दुर्घटनाएं हो रही हैं।

घटना के कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: राहुल गांधी ने पीएम मोदी के वादों की पड़ताल के लिए ट्विटर पर शुरू किया कैंपेन

आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह भी जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क हादसा हुआ था। यह लोग बस में सवार होकर एक बारात के लिए जम्मू की ओर जा रहे थे। जहां उधमपुर के पास आइसिंग की वजह से टायर फिसला और बस पलट गई। 

घायलों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है।

गौरतलब है कि ठंड बढ़ने के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों में बस दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में बीते कई दिनों में बस पलटने के हादसे हो चुके हैं। 

दहेज उत्पीड़न मामलों में सीधे गिरफ्तारी पर रोक की समीक्षा करेगा सुप्रीम कोर्ट, पूर्व निर्देशों पर जताई हैरानी