logo-image

लद्दाख: हिमस्खलन में 10 में से 7 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

लद्दाख के लेह में हिमस्खलन की चपेट में आने से कई लोग फंस गए. राहत और बचाव कर्मियों ने दो और शवों को निकाल लिया है.

Updated on: 19 Jan 2019, 08:54 PM

नई दिल्ली:

लद्दाख के लेह में हिमस्खलन की चपेट में आने से कई लोग फंस गए. राहत और बचाव कर्मियों ने दो और शवों को निकाल लिया है. हिमस्खलन की चपेट में आकर दबे सात शवों को निकाल लिया गया है. पुलिस के अनुसार, फंसे हुए लोग खारदोंग ला दर्रा के पास से ट्रक से जा रहे थे. 18 जनवरी को पांच शवों को निकाल लिया गया था. तीन लोगों का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों ने कहा कि शवों को विमान से ले जाने के लिए प्रबंध कर लिया गया है. खारदुंग ला दर्रा 17,500 फुट पर दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित सड़क मार्ग है.

और पढ़ें: मोदी सरकार की एक्सपायरी डेट खत्म, बंगाल में 'रथ यात्रा' के नाम पर दंगा-फसाद नहीं होने देंगे: ममता बनर्जी 

बता दें कि 18 जनवरी को दो ट्रक हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे, जिसमें 10 लोग शामिल थे. लद्दाख में पारा लुढ़कने के कारण शीतलहर का प्रकोप जारी है. पहाड़ों से लेकर मैदान कई फुट बर्फ की चादर से ढके हैं. शुक्रवार को लेह कस्बे में तापमान शून्य से 11.8 डिग्री नीचे और कारगिल में 17.6 डिग्री नीचे रहा.