logo-image

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने 4 आतंकी मार गिराए

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की जिसके बाद मुठभेड़ में ये मारे गए।

Updated on: 29 Mar 2018, 12:22 AM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की जिसके बाद मुठभेड़ में ये मारे गए।

राजौरी में बुधवार सुबह से ही सुरक्षा बलों और कुछ आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

भारतीय सीमा में इन आतंकवादियों ने चार से पांच दिन पहले एलओसी से घुसपैठ की थी। जिसके बाद सुंदरबनी इलाके में तलाशी अभियान चलाया।

सर्च ऑपरेशन करने के पहले प्रशासन ने सुंदरबनी में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश जारी किये थे।
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एस पी वैद्य ने बताया, 'चार आतंकियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया है।'

फिलहाल इस मुठभेड़ में किसी जवान के घायल होने की खबर नहीं है।

और पढ़ें: विसलब्लोअर का दावा, सीए ने भारत में किया काम, जेडीयू भी थी क्लाइंट