logo-image

जम्मू-कश्मीर: महिला आत्मघाती हमलावर सादिया गिरफ्तार, गणतंत्र दिवस पर हमला करने की थी साजिश

श्रीनगर में कथित तौर पर एक महिला आत्मघाती हमलावर सादिया को उसके एक सहयोगी के गिरफ्तार किया। इंटेलीजेंस एजेंसीज ने जानकारी भेजी थी कि वो गणतंत्र दिवस पर हमला कर सकती है।

Updated on: 26 Jan 2018, 09:24 PM

नई दिल्ली:

श्रीनगर में कथित तौर पर एक महिला आत्मघाती हमलावर सादिया को उसके एक सहयोगी के गिरफ्तार किया। इंटेलीजेंस एजेंसीज ने जानकारी भेजी थी कि वो गणतंत्र दिवस पर हमला कर सकती है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुनीर खान ने मीडिया को बताया कि महिला की पहचान सादिया अनवर शेख (18) के रूप में हुई है। वह पुणे से है। महिला को गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ जारी है।

उन्होंने ज्यादा जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा, 'हम उससे (संदिग्ध) बात कर रहे हैं और हमारी दूसरी एजेंसियों से भी इस संबंध में बातचीत की जाएगी। हर सभी तथ्यों को जांचने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंच पाएंगे।'

केंद्रीय जांच एजेंसियों ने जानकारी दी थी कि पुणे की सादिया अनवर शेख कश्मीर चली गई है और वो आईएसआईएस ऑपरेटिव्स के संपर्क में है। 

इस खबर के आने के बाद घाटी में हाई अलर्ट जारी किया गया था। 23 जनवरी को जारी किये गए निर्देश में भी कहा गया था कि महिलाओं की जांच में विशेष ध्यान दिया जाए। 

सूत्रों का कहना है कि आतंकी इन मेहमानों पर हमले के लिए लाउडस्पीकर या एम्पिलीफायर में आईडी लगा कर धमाका कर सकते हैं। साथ ही मेटल डिटेक्टर जांच से बचने के लिए बिना मेटल वाले आईईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

24 जनवरी को एजेंसीज़ ने इस संबंध में अलर्ट भी जारी किया था।