logo-image

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकी गिरफ्तार

प्रवक्ता ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।

Updated on: 28 Sep 2018, 11:16 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले से शुक्रवार को हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान दानिश अहमद लोन और रज़ा इलियास माकरू के रूप में की गयी है। 

प्रवक्ता ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों के पास से आपत्तिजनक सामग्री और बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गयी। 

और पढ़ें: जम्मू कश्मीर: सेना की बड़ी कार्रवाई, तीन अलग-अलग घटनाओं में 3 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

प्रवक्ता ने बताया कि दानिश लोन सक्रिय आतंकवादी अदनान लोन का भाई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरंभिक जांच से पता चला है कि दोनों क्षेत्र में आतंकी हमले की योजना बना रहे थे।

और पढ़ें: जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव का ऐतिहासिक महत्व: राजनाथ सिंह

एक अन्य मामले में पुलिस ने सूचना पर इरशाद अहमद मल्ला को गिरफ्तार किया और आतंकी संगठन से जुड़ी संदिग्ध सामग्री बरामद की। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।