logo-image

जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार, ईद पर सुरक्षा को लेकर हुई कार्रवाई

जम्मू कश्मीर में ईद पर संवेदनशीलात को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन अलगाववादी नेता यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया है।

Updated on: 24 Jun 2017, 12:14 PM

highlights

  • अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार
  • ईद पर सुरक्षा को देखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर में ईद पर संवेदनशीलात को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन अलगाववादी नेता यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जेकेएलएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि मलिक को मैसुमा इलाके में स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। मलिक एक वर्ष से ज्यादा समय से हुर्रियत नेताओं सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारुक के साथ मिलकर कश्मीर घाटी में अलगाववादी प्रतिरोध का नेतृत्व कर रहे हैं।

घाटी में आतंकियों के लगातार मारे जाने के बाद वहां पत्थरबाजी की घटनाएं काफी बढ़ गई है। अलगावावादी नेता वहां के लोगों को भड़काकर सेना के खिलाफ उनका इस्तेमाल करते है और उनसे पत्थरबाजी करवाते हैं।

ये भी पढ़ें: कैलाश मानसरोवर यात्रा में खलल, चीन ने नाथूला-पास पर तीर्थयात्रियों को रोका

हाल के दिनों में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी के बाद सेना ने आतंकियों के सफाए के लिए वहां स्पेशल ऑपरेशन चला रही है जिसमें करीब डेढ़ दर्जन आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: नहीं माने नीतीश, पूछा- क्या 'बिहार की बेटी' को हराने के लिए बनाया गया विपक्षी उम्मीदवार ?