logo-image

जम्मू-कश्मीर: पुलिस से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, असलहा-बारूद जब्त

श्रीनगर के खानमोह इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया है।

Updated on: 16 Mar 2018, 10:35 AM

New Delhi:

श्रीनगर के खानमोह इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया है।

पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, 'मुठभेड़ के बाद दो आतंकियों के शव बरामद हुए हैं। उनकी पहचान भी की जा चुकी है।'

पुलिस ने बताया कि दोनों आतंकियों के ठिकाने का भी हमने पता लगा लिया है, यहां से हमें हथियार और असला-बारूद जब्त किया है।

और पढ़ें: बांदीपुरा में आतंकियों के छिपे होने की खबर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

दोनों आतंकियों की पहचान त्राल निवासी राशिद नबी भट और अवंतीपोरा के शाबिर दार के रूप में की गई है। पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक उन्होंने पिछले साल आतंकी बने थे।

दोनों के शवों को उनके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा गया है। मामले में जांच चल रही है।

बता दें कि गुरुवार को आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया था जिसे बाद में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। फिलहाल सुरक्षाकर्मी को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

और पढ़ें: अररिया में भारत विरोधी प्रदर्शन के आरोप में दो गिरफ्तार