logo-image

जम्मू कश्मीरः सीआरपीएफ जवान से राइफल छीन कर भागे आतंकी, तलाशी अभियान शुरु

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में दो आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवान पर हमला किया और उनसे हथियार छीन कर भाग गए।

Updated on: 14 Jun 2018, 09:11 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में दो आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवान पर हमला किया और उनसे हथियार छीन कर भाग गया। इस घटना के बाद इलाके को घेरकर हथियार की बरामदगी के लिए सघन तलाशी अभियान चलाई जा रही है।

हालांकि अभी तक पुलिस या सीआरपीएफ की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।

बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने गुरुवार को सेना के एक जवान का अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि यह जवान पुंछ जिले का रहने वाला है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जवान का नाम औरंगजेब बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

सूत्रों ने बताया कि औरंगजेब छुट्टी पर अपने घर आया था। यह जवान 44 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स का था और इसकी पोस्टिंग शोपियां में ही थी।

घटना के बाद इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरु कर दिया गया है। हालांकि अभी तक जवान के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आ पई है। वहीं पुलवामा में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। 

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें