logo-image

हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ आईपीएस अधिकारी का भाई, एके-47 लिए तस्वीर किया जारी

शमसुल हक मेंगनू तस्वीर में एक एके-47 राइफल लिए हुए हैं। मेंगनू यूनानी चिकित्सा की पढ़ाई कर रहा था।

Updated on: 09 Jul 2018, 08:29 AM

श्रीनगर:

हिजबुल मुजाहिदीन ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी के भाई की एक तस्वीर रविवार को जारी की, जो इस आतंकी संगठन में शामिल हो गया है।

शमसुल हक मेंगनू तस्वीर में एक एके-47 राइफल लिए हुए हैं। मेंगनू यूनानी चिकित्सा की पढ़ाई कर रहा था।

हिजबुल ने अपने इस नए रंगरूट को कोड नाम 'बुरहान सानी' या बुरहान द्वितीय दिया है।

मेंगनू के भाई इनामुल हक 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जो पूर्वोत्तर में तैनात हैं।

और पढ़ें: जम्मू कश्मीरः कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी