logo-image

आतंकी बुरहान वानी के भाई खालिद की मौत पर 4 लाख रूपये का मुआवजा देगी महबूबा सरकार

परिजनों का कहना है कि उसके भाई को रोजगार दी जाए।

Updated on: 14 Dec 2016, 08:03 AM

highlights

  • हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के भाई की मौत के लिए मुआवजा देगी राज्य सरकार
  • बुरहान का भाई सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में मारा गया था
  • परिवार ने मुआवजा लेने से किया इनकार, बुरहान के मारे जाने के बाद राज्य में हुई थी हिंसा

नई दिल्ली:

हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी के भाई की मुठभेड़ में मारे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने उनके परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। दरअसल, सरकार ने घाटी में आतंकी घटनाओं में मारे गए 17 लोगों के परिजनों को मुआवजा देने को मंजूरी दी है, इन 17 लोगों की लिस्ट में आतंकी बुरहान वानी के भाई खालिद मुजफ्फर वानी का नाम भी शामिल है।

हालांकि बुरहान के परिजनों ने सरकार से मुआवजा लेने से इनकार कर दिया है। परिजनों का कहना है कि उसके भाई को रोजगार दी जाए।

बुरहान के भाई खालिद मुजफ्फर वानी इसी साल 13 अप्रैल 2015 को त्राल के जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में मौत हुई थी। जब वह वहां अपने चार साथियों के साथ तथाकथित तौर पर पिकनिक मनाने गया था।

वहीं बुरहान वानी इसी साल 8 जुलाई को सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारा गया था। उसकी मौत के बाद से जम्मू-कश्मीर में हिंसक प्रदर्शनों का दौर जारी है। इन प्रदर्शनों में 88 लोगों की मौत हुई है।

खालिद के मारे जाने के 20 माह बाद सरकार ने उसकी मौत का मुआवजा घोषित किया है।

पुलवामा जिले के उपायुक्त ने सोमवार को बीते दो सालों के दौरान आतंकी हमलों में मारे गए, जख्मी, क्षतिग्रस्त संपत्ति के ब्यौरे के साथ उन लोगों की सूची जारी की है, जिनके मौत अथवा नुकसान के आधार पर संबधित लोगों को मुआवजा जारी किया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने मुआवजा स्वीकार करने के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया है।

और पढ़ें: भारत के खिलाफ हाफिज से हाथ मिलाना चाहता था बुरहान वानी, ऑडियो टेप में हुआ खुलासा (Video)

और पढ़ें: आप नेता ने J&K सीएम मुफ्ती से पूछा- आप बुरहान वानी को आतंकी मानती हैं? (Video)