logo-image

जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू, सर्च ऑपरेशन जारी

पुलिस के अनुसार वह जानकारी के आधार पर इस इलाके में कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन चला रही थी. जानकारी के आधार पर इलाके में 4-5 आतंकियों के छिपे होने की खबर है.

Updated on: 25 Oct 2018, 12:54 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच दो जगह मुठभेड़ शुरू हो गई है. यह मुठभेड़ बारामुला जिले अठूरा और खेरी के इलाकों में जारी है.
इस मामले में अभी और जानकारी की प्रतीक्षा है. पुलिस के अनुसार वह जानकारी के आधार पर इस इलाके में कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन चला रही थी. जानकारी के आधार पर इलाके में 4-5 आतंकियों के छिपे होने की खबर है. 

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के नौगाम में एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

वहीं बुधवार को अनंतनाग जिले के नौगांव इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. दोनो तरफ हुए इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ और उन्होंने आतंकियों से कई हथियार भी बरामद किए.

सुरक्षाबलों और पुलिस ने आम लोगों से एनकाउंटर वाली जगह के आसपास नहीं जाने की अपील की है. उन्होंने कहा हमने लोगों से मुठभेड़ वाली जगह से दूर रहने को कहा है क्योंकि मरे हुए आतंकियों के पास विस्फटोक भी हो सकता है.