logo-image

मोदी-महबूबा ने कश्मीर समस्या के समाधान के लिए अटल नीति को बताया एकमात्र रास्ता, घाटी में लगातार बिगड़ रहे हैं हालात

घाटी में लगातार खराब होते हालात के बीच जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

Updated on: 16 Aug 2018, 03:21 PM

highlights

  • जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर मुद्दे का एकमात्र समाधान वाजपेयी की शुरु की गई पहल को आगे बढ़ाना है

New Delhi:

घाटी में लगातार खराब होते हालात के बीच जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

कश्मीर संकट को लेकर महबूबा ने प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी। मुलाकात के बाद महबूबा ने घाटी में हालात सुधारे जाने को लेकर सभी संबंधित पक्षों से बातचीत किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा, 'जल्द से जल्द बात किया जाना महत्वपूर्ण है। बातचीत और सरकार चलाने के लिए माहौल को बेहतर किए जाने की जरूरत है।'

श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में हिंसा की वजह से 6.5 फीसदी वोटिंग होना राज्य और केंद्र दोनों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इस हिंसा में 8 लोग मारे गए थे।

महबूबा ने कम वोटिंग को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने राज्य के जल संसाधन पर नियंत्रण का भी मुद्दा उठाया। मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैंने कहा कि जल संसाधनों पर जम्मू-कश्मीर का नियंत्रण नहीं है और साथ ही सिंधु जल समझौते की वजह से कैसे हमें नुकसान हो रहा है, इसकी जानकारी दी।'

और पढ़ें:घाटी की मौजूदा हालत को लेकर पीएम मोदी से मिलीं महबूबा मुफ्ती

मुफ्ती ने कहा प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नीतियों का पालन करेंगे। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, 'मोदीजी ने बार-बार कहा कि वह अटल बिहारी वाजपेयी की नीतियों को आगे बढ़ाएंगे, जो लोगों को साथ लेकर चलने की है, न कि उनसे संघर्ष करने की।'

मुख्यमंत्री ने भी कहा कि कश्मीर मुद्दे का एकमात्र समाधान वाजपेयी की शुरु की गई पहल को आगे बढ़ाना है।

और पढ़ें:जम्मू कश्मीरः आतंकियों ने की पीडीपी नेता की गोली मारकर हत्या