logo-image

अमरनाथ यात्रा के लिए 5,144 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना

पुलिस का कहना है कि 5,144 तीर्थयात्रियों में से 3,322 तीर्थयात्रियों को पहलगाम जबकि 1,822 को बालटाल आधार शिविर पहुंचना है।

Updated on: 10 Jul 2018, 09:39 AM

नई दिल्ली:

अमरनाथ यात्रा के लिए मंगलवार को 5,144 तीर्थयात्रियों का जत्था घाटी के लिए रवाना हुआ। पुलिस का कहना है कि 5,144 तीर्थयात्रियों में से 3,322 तीर्थयात्रियों को पहलगाम जबकि 1,822 को बालटाल आधार शिविर पहुंचना है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, '67 वाहनों का काफिला तड़के 2.50 बजे भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुआ। इस काफिले में 1,822 यात्री बालटाल के लिए रवाना हुए। तड़के 3.20 बजे 3,322 तीर्थयात्रियों का दूसरा काफिला पहलगाम के लिए रवाना हुआ।'

यह तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू हुई थी और 26 अगस्त को समाप्त होगी।

और पढ़ें: भारी बारिश से मुंबई को आज भी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट