logo-image

जम्मू: एयरफोर्स ने 707 फंसे यात्रियों को सुरक्षित घाटी पहुंचाया

भारतीय वायु सेना ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में फंसे 707 यात्रियों को कश्मीर घाटी पहुंचाया.

Updated on: 11 Feb 2019, 11:44 PM

नई दिल्ली:

भारतीय वायु सेना ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में फंसे 707 यात्रियों को कश्मीर घाटी पहुंचाया. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने यहां कहा, "जम्मू-कश्मीर में राहत कार्य भारतीय वायु सेना और नागरिक प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया." उन्होंने कहा, "पहली बार, दो सी-17 विमानों ने फंसे हुए 707 छात्रों और नागरिकों को एयर फोर्स स्टेशन से एक साथ रवाना किया."

उन्होंने कहा, "पहली उड़ान में कुल 301 यात्री और दूसरी उड़ान में 406 यात्रियों को जम्मू से श्रीनगर रवाना किया गया." उन्होंने कहा कि जम्मू वायु सेना के कमांडर एस.के. मिश्रा ने जम्मू एयर बेस पर पूरे मिशन की देख-रेख खुद की. उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों को टाइगर डिवीजन पर खाने के पैकेट भी दिए गए.

आनंद ने कहा, "यात्रियों ने नागरिक प्रशासन और सैन्य बल के सहयोग के लिए उनका बहुत आभार जताया."