logo-image

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने रेलवे को दी कई स्‍टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने रेलवे को दी कई स्‍टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी

Updated on: 16 Apr 2019, 11:19 AM

नई दिल्‍ली:

फ़िरोज़पुर डिविजनल रेलवे मैनेजर को जैश-ए-मोहमद की ओर से एक पत्र मिला है, जिसमें कई रेलवे स्‍टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पत्र में कहा गया है कि
13 और 16 मई को फ़िरोज़पुर, फरीदकोट, अमृतसर, जालंधर और बरनाला के रेलवे स्टेशनों को उड़ा दिया जाएगा. धमकी भरा पत्र हिंदी में लिखा गया है. पत्र भेजने वाले का नाम नहीं लिखा है, लेकिन उस पर जैश-ए-मोहमद और मैसुर अहमद एरिया कमांडर जम्मू-कश्मीर सिंध पाकिस्तान लिखा हुआ है.

पत्र में लिखा है कि बहुत जल्द राजस्थान के शहरों जयपुर, रेवाड़ी, बीकानेर, जोधपुर, गंगानगर के साथ मिलिट्री बेस ओर अमृतसर के एक धार्मिक इमारत को भी उड़ा दिया जाएगा. रेलवे की ओर से पत्र की कॉपी स्‍थानीय पुलिस को देकर इस बात की शिकायत की गई है. हालांकि माना जा रहा है कि किसी ने शरारतवश इस पत्र को लिखा है. साथ ही पुलवामा में 14 जनवरी को हुई गंभीर आतंकी वारदात को देखते हुए सतर्कता भी बरती जा रही है.