logo-image

राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी बने राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष

झुंझुनूं से लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ने वाले मदनलाल सैनी पार्टी की अनुशासन समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।

Updated on: 29 Jun 2018, 07:56 PM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राजस्थान प्रदेश के लिए अपना अध्यक्ष का चुन लिया है। प्रदेश अध्यक्ष का यह पद पिछले ढाई महीने से खाली पड़ा हुआ था। पार्टी ने राज्यसभा के सांसद मदनलाल सैनी को नया प्रदेश अध्यक्ष चुना है।

दो महीना पहले ही मदनलाल सैनी को राज्यसभा में भेजा गया था। संख्याबल ज्यादा होने के कारण इनका चुनाव निर्विरोध किया गया था। झुंझुनूं से लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ने वाले मदनलाल सैनी पार्टी की अनुशासन समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।

सैनी को नए प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर गृह नगर सीकर में जश्न का माहौल है, जैसे ही सैनी को अध्यक्ष बनाये जाने की खबर आई तो सैनी के घर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर और नारेबाजी करके परिवार को बधाई दी। वहीं सैनी की पत्नी और बेटी ने भी इस पर खुशी जताते हुए पार्टी और कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

विधायक रह चुके सैनी को राज्य में बीजेपी को खड़ा करने का श्रेय भी जाता है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें