logo-image

महावीर जयंती पर जैन समाज ने मटन शॉप और बूचड़खानों के मालिकों से अपनी दुकानें बंद करने की अपील की

महाराष्ट्र एकमात्र ऐसा राज्य है, जो अब महावीर जन्म कल्याण दिवस (महावीर जयंती) पर मांस के कारोबार की अनुमति देता है।

Updated on: 09 Apr 2017, 08:35 AM

highlights

  • बूचड़खानों के मालिकों से अनुरोध है कि वह धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें और इस दिन अपनी दुकानों को बंद रखें: भाजपा विधायक
  • जैन समाज हर साल भगवान महावीर की जयंती मनाता है और इस दिन को पूरे भारत में अहिंसा दिन के रूप में मनाया जाता है

नई दिल्ली:

बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद महाराष्ट्र में अब महावीर जयंती के दिन बूचड़खाने और मटन शॉप की दुकानें बंद नहीं होंगी।

ऐसे में जैन समाज सामने आकर मटन शॉप और बूचड़खानों के मालिकों से इतने सालों से चली आ रही परंपरा को इस साल खुद से पालन करने की अपील कर रहा है।

बता दें महाराष्ट्र एकमात्र ऐसा राज्य है, जो अब महावीर जन्म कल्याण दिवस (महावीर जयंती) पर मांस के कारोबार की अनुमति देता है। भाजपा विधायक एवं जैन शक्ति फाउंडेशन के संरक्षक मंगल प्रभात लोढ़ा ने रविवार को कहा, 'मटन शॉप और बूचड़खानों के मालिकों से अनुरोध है कि वह धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें और इस दिन अपनी दुकानों को बंद रखें।'

राज्य में महावीर जयंती पर मांस बेचने पर 14 साल के प्रतिबंध के बाद इस साल विक्रेताओं को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दुकान लगाने की अनुमति दी है।

इसे भी पढ़ेंः शेख हसीना भारतीय नेताओं के लिए बनीं सेंटा, राष्ट्रपति, पीएम मोदी और उनकी मां सहित कई मंत्रियों के लिए लाई गिफ्ट

एक तरफ पूरे देश में बुचड़ख़ानों के खिलाफ खासकर यूपी में बड़ी मुहिम चल रही है ताकि अवैध तरीके से मांस ना बिक सके और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन भी किया जा सके। वहीं हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है जिसके कारण पूरा जैन समाज सकते में आ गया है।

इसे भी पढ़ेंः भारत-बांग्लादेश के बीच 22 समझौते लेकिन तीस्ता जल समझौते पर नहीं बनी बात

बता दें जैन समाज हर साल भगवान महावीर की जयंती मनाता है और इस दिन को पूरे भारत में अहिंसा दिन के रूप में मनाया जाता है और इसीलिए कही पर भी बूचड़खाना और मटन की दुकान नहीं खुली होती हैं।

इसे भी पढ़ेंः बांग्लादेशी प्रधानमंत्री की मौजूदगी में पीएम मोदी का पाक पर निशाना, कहा दक्षिण एशिया में आतंक को दे रहा मदद