logo-image

IS ने ली लास वेगास में हमले की जिम्मेदारी, इसे बताया जेहादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का बदला

इस्लामिक स्टेट ने कहा है कि उसके सैनिक ने इस घटना को अंजाम दिया है और इसने कुछ महीने पहले ही इस्लाम धर्म कबूल किया था।

Updated on: 02 Oct 2017, 08:50 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका के लास वेगास में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। इस्लामिक स्टेट ने कहा है कि उसके सैनिक ने इस घटना को अंजाम दिया है और इसने कुछ महीने पहले ही इस्लाम धर्म कबूल किया था।

आईएस की प्रोपेगैंडा एजेंसी अमक ने एक बयान जारी करके कहा, 'लास वेगास की आतंकी घटना को अंजाम देने वाला इस्लामिक स्टेट का सैनिक है। ये घटना उन कार्रवाइयों का जवाब है जो जेहादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर रहे हैं।'

अमक ने इस संबंध में तथ्य भी जारी किया है।

लास वेगास में एक 64 साल के आतंकी स्टीफन पैडॉक ने कसीनों में चल रहे म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान अंधाधुंध फायरिंग कर 50 लोगों को मार दिया। इस घटना में 100 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

और पढ़ें: डोकलाम के बाद भारत सतर्क, चीन सीमा पर मज़बूत करेगा सुरक्षा

पुलिस के मुताबिक पैडक ने हमला करने के बाद खुद को भी गोली मार ली।

इस आतंकी हमले में किसी भारतीय नागरिक के मारे जाने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।

और पढ़ें: लोगों की भागीदारी से ही स्वच्छ भारत का सपना होगा पूरा: पीएम मोदी