logo-image

इराक ने कहा, मोसुल से लापता 39 भारतीयों की जानकारी नहीं

इराक ने कहा है कि लापता 39 भारतीयों के संबंध में अबतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Updated on: 21 Jul 2017, 09:58 AM

नई दिल्ली:

इराक ने कहा है कि लापता 39 भारतीयों के संबंध में अबतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। भारत में इराक के राजदूत फाखरी अल इस्सा ने गुरुवार को कहा कि 39 भारतीयों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

न्यूज एजेंसी एएनआई से खास बातचीत करते हुए इस्सा ने कहा, 'मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं। मेरे पास कोई सूचना नहीं है। कभी कभी खबर अच्छी खबर नहीं होती है। वे बादुश जेल में हो सकते हैं।'

हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि इराक में 2014 में लापता हुए 39 भारतीय नागरिक बादुश में एक जेल में कैद हो सकते हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि इलाके में जारी संघर्ष के खत्म होने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

उन्होंने कहा कि 'मुझे उम्मीद है कि सभी जिंदा होंगे। दाएस ने नहीं मारा होगा। हो सकता है वो उन्हें मजदूर के तौर पर इस्तेमाल कर रहे होंगे। उम्मीद है कि सभी 39 भारतीय कहीं होंगे। उम्मीद है कि अगले कुछ सप्ताह-महीनों ने अच्छी खबर मिलेगी।'

आपको बता दें की जून 2014 में आतंकी संगठन आईएस के चंगुल से बच निकलने वाले पंजाब के एक व्यक्ति हरजीत मसीह ने दावा किया था कि बंदी बनाए गए 39 भारतीयों को मार डाला गया है।

विदेश मंत्रालय हालांकि बार-बार यह बात दोहराता रहा है कि उन्हें ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है, जिससे उनके मारे जाने की पुष्टि हो। भारतीय नागरिकों को 11 जून, 2014 को उत्तरी इराक के मोसुल में आईएस ने बंदी बना लिया था।

और पढ़ें: चीन ने कहा, डाकोला से भारत हटाए जवान, तभी होगी बातचीत