logo-image

स्मृति की राहुल को चुनौती कहा, BJP के किसी भी नेता को चुन कर सकते हैं डिबेट

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती दी है कि वह अमित शाह समेत बीजेपी के किसी भी नेता को स्वयं डीबेट के लिए चुने और बहस करें।

Updated on: 01 Jun 2018, 11:38 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती दी है कि वह अमित शाह समेत बीजेपी के किसी भी नेता को स्वयं डिबेट के लिए चुने और बहस करें।

उन्होंने कहा,'प्रधानमंत्री मोदी खुद कह चुके हैं कि राहुल आएं और किसी भी विषय पर संसद या हमारे सामने बोले।'

उन्होंने कहा,'अगर वह संसद में बहस नहीं करना चाहते तो टेलीविजन चैनल पर आए जिसमें हमारे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी होंगे। राहुल फ्री हैं बीजेपी के किसी भी कार्यक्रता को बहस के लिए चुन सकते हैं। हम डिबेट के लिए तैयार हैं बशर्ते कि वह अपने साथ कोई किताब या कागज का टूकड़ा न लाएं।'

केंद्रीय मंत्री इरानी ने मोदी सरकार के चार साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। जब उनसे डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,' सिर्फ हम नहीं इस समस्या से पूरी दुनिया प्रभावित है। इसके अलावा जो कर्ज यूपीए सरकार से हमे मिला वह भी हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है।'

और पढ़ें: कर्नाटक में कैबिनेट पर थमा घमासान, JDS को वित्त और कांग्रेस को गृह