logo-image

कर्नाटक चुनावः स्मृति ईरानी ने कहा, मोदी से पहले BJP कैंडिडेट के सामने आकर बोलें राहुल

कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है।

Updated on: 07 May 2018, 07:37 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है। बेल्तांगढ़ी में एक जनसभा को संभोधित करते हुए ईरानी कहा कि पीएम मोदी को छोड़ो पहले यहां के बीजेपी के उम्मीदवार के सामने आ कर बोल लो।

उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने कहा 15 मिनट बोलूंगा, नरेंद्र मोदी ने क्या कहा? बोलो भईया। बोलो लेकिन बिना कागज के बोलो। मैं तो कहती हूं आज बेल्तांगढी का एक एक नागरिक कह सकता है कि राहुल, मोदी तो छोड़ो पहले हरीश पूंजा (बीजेपी उम्मीदवार) के सामने आके बोलो।'

बता दें कि राहुल गांधी ने दिल्ली में संविधान बचाओ रैली के दौरान कहा था, 'हमें संसद में बोलने नहीं दिया जाता है, अगर मैं 15 मिनट संसद में भाषण दूं तो प्रधानमंत्री हमारे सामने खड़े नहीं हो पाएंगे।'

इस बयान के बाद 1 मई को मोदी ने राहुल गांधी को बिना कागज देखे 15 मिनट भाषण देने और 5 बार विश्वेश्वरैया बोलने की चुनौती दी थी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें