logo-image

INX मीडिया केस: कार्ति चिदंबरम ने SC दाखिल की कैविएट

आईएनएक्स मीडिया रिश्वत मामले में आरोपी वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की।

Updated on: 10 Mar 2018, 02:42 PM

नई दिल्ली:

आईएनएक्स मीडिया रिश्वत मामले में आरोपी वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की।

कैविएट में कार्ति ने अपील की है कि अगर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ ईडी सुप्रीम कोर्ट जाता है तो कोई भी फैसला देने से पहले कोर्ट उनकी बात सुने। बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने कार्ति को गिरफ्तारी से 20 मार्च तक की अंतरिम राहत दी है।

इसी के साथ कोर्ट ने इस संबंध में केंद्र सरकार और ईडी को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा हैं।

शुक्रवार को कार्ति की दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट में भी सुनवाई थी। जहां से उन्हें राहत नहीं मिली। कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम की रिमांड 12 मार्च तक बढ़ा दी। इसके साथ ही कोर्ट ने सीबीआई को तिहाड़ जेल में कार्ति चिदंबरम का उनके सीए से आमना-सामना कराने की अनुमति भी दे दी है।

इसे भी पढ़ें: INX मीडिया केस में कार्ति चिदंबरम की सीबीआई रिमांड 12 मार्च तक बढ़ी