logo-image

जम्मू-कश्मीर: सेना ने नियंत्रण रेखा पर आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश नाकाम की

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने मंगलवार को कहा, 'सोमवार रात को केरन क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया।'

Updated on: 10 Oct 2017, 03:02 PM

नई दिल्ली:

भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने मंगलवार को कहा, 'सोमवार रात को केरन क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया।'

उन्होंने कहा, 'सेना ने आतंकियों को वापस खदेड़ दिया। आंतकी अपने पीछे दो एके-47 राइफल, 4 मैगजीन, 60 राउंड गोला बारूद और एक पिस्तौल छोड़ कर भाग गए। तलाशी अभियान अभी भी जारी है।'

और पढ़ें: आतंक के खिलाफ बड़ी कामयाबी, जैश कमांडर और हिजबुल के तीन आतंकी ढेर