logo-image

मध्य प्रदेशः इंदौर में चार मंजिला इमारत ढही, 3 की मौत, दो घायल, बचाव कार्य जारी

मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार रात को एक इमारत ढह गई जिसमें कई लोगों की मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

Updated on: 31 Mar 2018, 11:14 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार रात को एक इमारत ढह गई जिसमें कई लोगों की मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

इस हादसे में अभी तक तीन की मौत हो गई और दो घायल हो गए हैं।

खबर के मुताबिक, सरवटे बस स्टैंड के पास शनिवार शाम को चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त 15 से 20 लोग इमारत के अंदर मौजूद थे। सभी लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम का बचाव कार्य अभियान जारी है।

 

और पढ़ेंः चीन की हरकतों पर नजर, तिब्बत सीमा पर भारत ने बढ़ाई सैनिकों की तैनाती