logo-image

इंडिगो की जयपुर-मुंबई फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच शुरू

इंडिगो की जयपुर-मुंबई फ्लाइट में मंगलवार सुबह बम की धमकी भरा कॉल मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया।

Updated on: 19 Jun 2018, 10:54 AM

नई दिल्ली:

इंडिगो की जयपुर-मुंबई फ्लाइट में मंगलवार सुबह बम की धमकी भरा कॉल मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही बम स्कवॉयड, एटीएस, पुलिस और सीआईएसएफ की टीम सक्रिय हो गई और चप्पे-चप्पे पर चेकिंग की।

जानकारी के अनुसार, इंडिगो के गुरुग्राम स्थित कॉल सेंटर में सुबह करीब 5 बजकर 21 मिनट पर कॉल आई थी। फ्लाइट (6 E 218) सुबह 4 बजकर 52 मिनट पर जयपुर से रवाना हुई और 6:16 पर मुंबई पहुंची। इसी बीच आए धमकी भरे कॉल ने हड़कंप मचा दिया।

ये भी पढ़ें: परमाणु हथियार रखने में भारत से अब भी आगे है पाक, दुनिया में आई कमी

इंडिगो ने आधिकारिक बयान में कहा, 'हमने तुरंत मामले को बम धमकी आकलन समिति (बीटीएसी) को सूचित किया और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया। संबंधित अधिकारियों ने जांच की और कॉल को विशिष्ट बम खतरे के रूप में घोषित कर दिया। अधिकारियों की मंजूरी के बाद संचालन शुरू किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक फेक कॉल है। फोन करने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उसका नाम मोहित कुमार है और फ्लाइट छूट जाने पर उसने धमकी भरा कॉल कर दिया था।

ये भी पढ़ें: 48 साल के हुए राहुल गांधी, PM मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई