logo-image

दिसंबर में थोक महंगाई दर बढ़कर हुई 3.39 फीसदी पर, खाने-पीने की चीज़ें हुईं सस्ती

देश की थोक मूल्य कीमतों पर आधारित वार्षिक महंगाई दर दिसंबर 2016 में बढ़कर 3.39 फीसदी रही है। नवंबर माह में यह दर 3.15 फीसदी थी।

Updated on: 16 Jan 2017, 02:37 PM

नई दिल्ली:

देश की थोक मूल्य कीमतों पर आधारित वार्षिक महंगाई दर दिसंबर 2016 में बढ़कर 3.39 फीसदी रही है। नवंबर माह में यह दर 3.15 फीसदी थी।

हालांकि, इस दौरान सब्जियों और दूसरी खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर में कमी देखने को मिली है। दिसंबर में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर 1.54 फीसदी से घटकर -0.7 फीसदी रही है। अगस्त 2015 के बाद खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर में कमी आयी है।

केंद्रीय सांख्किीय कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य पदार्थो की महंगाई दर दिसंबर में नकारात्मक 0.70 फीसदी रही है जबकि नवंबर में यह 1.54 फीसदी थी।

ईंधन और ऊर्जा की महंगाई दर 7.07 से बढ़कर 8.65 फीसदी रही है। जून 2014 के बाद ईंधन और ऊर्जा की महंगाई दर सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी है।

इसी तरह विनिर्माण उत्पादों की महंगाई दर नवंबर में 3.20 फीसदी के मुकाबले दिसंबर में 3.67 फीसदी रही।