logo-image

अत्याधुनिक सैटेलाइट GSAT-11 सफलतापूर्वक किया गया लॉन्च, इंटरनेट स्पीड बढ़ाने में मिलेगी मदद

GSAT-11 एक कम्युनिकेशन सैटेलाइट है, जो देश में इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने में मदद करेगा.

Updated on: 05 Dec 2018, 10:43 AM

नई दिल्ली:

भारत ने बुधवार को देश के सबसे वज़नी और अत्याधुनिक सैटेलाइट GSAT-11 को लॉन्च किया. GSAT-11 एक कम्युनिकेशन सैटेलाइट है, जो देश में इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने में मदद करेगा. बता दें कि बुधवार सुबह यूरोपियन स्पेस एजेंसी फ्रेंच गयाना से 5,854 किलोग्राम वजनी इस सैटेलाइट को लॉन्च किया गया. 

जीसेट-11 को अहमदाबाद के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर में बनाया गया है. हालांकि इसे भारत से नहीं बल्कि साउथ अमेरिका के एरियन-5 रॉकेट से लॉन्च किया गया है क्योंकि इस भारी सैटेलाइट को स्पेस तक पहुंचाने के लिए एक पॉवरफुल रॉकेट की जरूरत है. जीसेट-11 भारत में इंटरनेट क्रांति लाने की दिशा में महत्वपूर्ण क़दम है क्योंकि इससे इंटरनेट की स्पीड में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. माना जा रहा है कि इस सैटेलाइट के जरिए इंडिया के हर कोने-कोने तक इंटरनेट पहुंचेगा.

और पढ़ें- भारत लाया गया अगस्‍ता वेस्‍टलैंड घोटाले का आरोपी क्रिश्‍चियन मिशेल, CBI कोर्ट में थोड़ी देर में होगी पेशी

इसरो ने जीसेट-11 के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि यह सैटेलाइट अगले 15 साल तक देश के लिए योगदान देगा. इस अत्याधुनिक सैटेलाइट को बनाने में 1200 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.