logo-image

ब्रिटेन में हेट अटैक, संसद के बाहर भारतीय सिख की पगड़ी खींची

ब्रिटेन में हेट अटैक की घटना सामने आई है। ब्रिटिश संसद के बाहर भारतीय सिख नागरिक की पगड़ी खींचने की कोशिश की गई। पीड़ित ने स्कॉटलैंड यार्ड में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है।

Updated on: 22 Feb 2018, 07:16 PM

नई दिल्ली:

ब्रिटेन में हेट अटैक की घटना सामने आई है। ब्रिटिश संसद के बाहर भारतीय सिख नागरिक की पगड़ी खींचने की कोशिश की गई। पीड़ित ने स्कॉटलैंड यार्ड में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है।

सिख पर्यावरण कार्यकर्ता और इको सिख के दक्षिण एशिया प्रोजेक्ट मैनेजर रवनीत पाल सिंह का कहना है कि वो लेबर पार्टी के सिख सांसद तनमनजीत सिंह धेसी से मुलाकात के लिए पोर्टक्युलिस हाउस में प्रवेश करने के लिए सेक्योरिटी लाइन में खड़े थे उसी समय उनपर एक शेव्त व्यक्ति ने हमला किया।

पोर्टक्युलिस हाउस ब्रिटिश पार्लियामेंट के हाउस ऑफ कॉमन्स का हिस्सा है। सिंह ने कहा कि जब वो वहां अपनी बारी आने का इंतज़ार कर रहे थे तभी उस शख्स ने उनपर हमला कर दिया। वो ‘मुस्लिमों वापस जाओ’ चिल्लाते हुए उनकी पगड़ी खींचने की भी कोशिश की।

उन्होंने कहा, 'वो अंग्रेज़ी नहीं बोल रहा था लेकिन मैं ये कह सकता हूं कि वो नस्ली टिप्पणी कर रहा था। मैं ज्यादा नहीं समझ पाया कि वो क्या कह रहा है लेकिन इतना ज़रूर समझा कि उसने मुस्लिम और गो-बैक शब्दों का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने कहा है कि उसकी हरकतों कैमरे में रेकॉर्ड हो गई हैं और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।'

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि वो चिल्लाया क्यों और उसके क्यों मेरी पगड़ी खींची। मैं मेरी पगड़ी को गिरने से बचाने में सफल रहा, लेकिन वो भाग गया और चिल्लाया। ये एक परेशान करने वाली घटना थी।'

पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है और कहा है कि वो इस मामले की जांच कर रही है।

और पढ़ें: पाक पर दवाब बनाने के अमेरिकी कदम पर चीन और सऊदी अरब का रोड़ा

लेबर पार्टी के सांसद धेसी ने इस घटना पर दुख जताया है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘यह जानकर बेहद निराशा हुई कि नफरत से भरे एक व्यक्ति ने मुझसे मिलने के लिए ब्रिटिश संसद के बाहर खड़े मेरे एक अतिथि की पगड़ी खींचने की कोशिश की। मुझे उम्मीद है कि ब्रिटेन की मेट्रो पुलिस इस पर तत्काल कार्रवाई करेगी।’

पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है और कहा है कि वो इस मामले की जांच कर रही है।

और पढ़ें: नीरव मोदी को PNB का जवाब, कहा- रकम लौटाने की ठोस योजना बताएं