logo-image

पैंगोंग झड़प के लिए चीन ने भारत को बताया जिम्मेदार, कहा-भारत ने किया आम सहमति का उल्लंघन

चीनी विदेश मंत्रालय ने सीमा विवाद के मामले में उल्टा भारत को ही कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है।

Updated on: 21 Aug 2017, 05:24 PM

highlights

  • चीनी विदेश मंत्रालय ने सीमा विवाद के मामले में उल्टा भारत को ही कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है
  • चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा भारतीय सेना ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए चीनी सैनिकों को नुकसान पहुंचाया

नई दिल्ली:

चीनी विदेश मंत्रालय ने सीमा विवाद के मामले में उल्टा भारत को ही कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है।

15 अगस्त के दिन जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में पैंगोंग झील के किनारे चीनी सैनिकों की घुसपैठ और पत्थरबाजी का बचाव करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, 'भारतीय सेना ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए चीनी सैनिकों को नुकसान पहुंचाया।'

चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, 'भारत ने सीमा पर आम सहमति का उल्लंघन किया।' 15 अगस्त की घटना को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हमारे सैनिक एलएसी के पास बैंगोंग इलाके में चीन के क्षेत्राधिकार वाले इलाकों में पेट्रोलिंग कर रहे थे।'

चीन का यह बयान गृह मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान के ठीक बाद आया है, जिसमें उन्होंने जल्द ही सीमा विवाद को सुलझाए जाने की उम्मीद जताई थी। आईटीबीपी की तरफ से आयोजित एक समारोह में बोलते हुए सिंह ने कहा, 'वह इस मामले को लेकर आश्वस्त हैं कि चीन अपनी तरफ से सकारात्मक पहल करेगा और शांति कायम होगी।'

चीन करेगा सकारात्मक पहल और जल्द कायम होगी शांति : राजनाथ

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही लद्दाख सीमा पर पैंगोंग झील के पास भारतीय व चीनी जवानों में हुई झड़प का एक अपुष्ट वीडियो सामने आया था। जिसमें भारत और चीन के सैनिक पत्थरबाजी और हाथपाई करते नजर आ रहे हैं।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन चीनी जवानों ने पैंगोंग झील के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पार करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें भारतीय जवानों ने रोक दिया।

गौरतलब है सिक्किम सेक्टर में पिछले डेढ़ दशक से अधिक समय से जारी सैन्य गतिरोध के बाद चीनी सैनिकों ने कई बार भारतीय इलाकों में घुसपैठ की कोशिश की है।

लद्दाख: भारत-चीन सैनिकों के बीच पत्थरबाजी और हाथापाई, वीडियो आया सामने