logo-image

अब नए रंग में नजर आएगी भारतीय रेल, रेलवे ने किए ये कई बड़े बदलाव

नए रंग से रंगने वाली पहली ट्रेन दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस होगी जिसमें 16 कोच होंगे। इस स्कीम के तहत 30 हजार कोच को नए रंग से रंगा जाएगा।

Updated on: 18 Jun 2018, 10:13 PM

नई दिल्ली:

रेलवे अपने यात्रियों को एक खास तोहफा देने जा रही है। रेल मंत्रालय रेलवे के रंग-रूप में बदलाव करने जा रही है। यानी की भारतीय रेल अब एक नए रंग में रंगी नजर आएगी।

अभी तक जो ट्रेन नीले रंग में दिखती हैं अब उसे गाढ़ा पीले और ब्राउन (भूरे) रंग से रंगा जाएगा।

नए रंग से रंगने वाली पहली ट्रेन दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस होगी जिसमें 16 कोच होंगे। इस स्कीम के तहत 30 हजार कोच को नए रंग से रंगा जाएगा।

रेलवे ट्रेनों के रंग ही नहीं बल्कि यात्रियों की सुविधा के लिए आरामदायक सीट और वैक्यूम बाथरुम के साथ यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए अब हर सीट पर मोबाइल चार्जर सुविधा देने की दिशा में भी काम कर रहा है।

सीनियर रेलवे अधिकारी ने बताया कि रेल मंत्री पीयूष गोयल से मंजूरी मिलने के बाद अब कोचों को रंगने का काम काफी जोरों से चल रहा है। बताया जा रहा है कि ये करीब 2 दशक के बाद है जब भारतीय ट्रेनों का रंग बदल रहा है।

बता दें कि ये मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को ही नए रंगों में तब्दील किया जाएगा। राजधानी, शताब्दी, दुरंतो जैसी ट्रेनें अपने पहले ही रंग में नजर आएगी।

और पढ़ें: सुरक्षा प्राथमिकता, ट्रेनों की लेटलतीफी सुधरेगी : गोयल