logo-image

यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, कोचों और स्टेशन में लगाए जाएंगे CCTV

सरकार ने बुधवार को कहा कि रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के मद्देनजर ट्रेन कोचों और रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 3,771 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं.

Updated on: 13 Dec 2018, 04:00 PM

नई दिल्ली:

रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एक सराहनीय कदम उठाया है. सरकार ने बुधवार को कहा कि रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के मद्देनजर ट्रेन कोचों और रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 3,771 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. रेल राज्य मंत्री राजन गोहेन ने लोकसभा में लिखित जवाब में कहा, '8,244 रेलवे स्टेशनों और 58,276 यात्री कोचों में सीसीटीवी लगाने की परियोजना के लिए 3,771 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.'

गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय रेल ने यात्रियों को की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए झटका-मुक्त सफर की सौगात देंगी.रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली से रवाना होने वाली सभी शताब्दी एक्सप्रेस में आधुनिक योजक (कपलर्स) लगाए गए हैं, जो यात्रियों के सुगम सफर को सुनिश्चित करेंगे.

उन्होंने ये भी बताया, 'इस समय तक उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाली सभी शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों में यह परिवर्तन कर दिया गया है. राजधानी व शताब्दी ट्रेन बेड़े से पुराने योजक मार्च 2019 तक बदल दिए जाएंगे.'