logo-image

व्हाट्स ऐप पर बीफ टिप्पणी को लेकर गिरफ़्तार युवक की कस्टडी में मौत

मिनहाज के परिवार वालों का आरोप है पुलिस कस्टडी में उसे मारा-पीटा गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

Updated on: 12 Oct 2016, 11:40 PM

नई दिल्ली:

व्हाट्स ऐप पर बीफ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार युवक मिनहाज अंसारी की रविवार सुबह मौत हो गई। अंसारी झारखंड के जामतरा ज़िले का रहने वाला था।

मिनहाज के परिवार वालों का आरोप है पुलिस कस्टडी में उसे मारा-पीटा गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

मिनहाज को व्हाट्स ऐप पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में 2 अक्टूबर को कुछ लोगों के साथ हिरासत में लिया गया था, और एक दिन बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

इस मामले में मिनहाज की मां की शिकायत पर थाना प्रभारी हरीश पाठक के ख़िलाफ़ 6 अक्तूबर को एफआइआर दर्ज की गई और बाद में निलंबित कर दिया गया।

पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, लेकिन उनका दावा है कि मिनहाज की मौत इनसिफेलाइटिस की वजह से हुई। उनका कहना है कि मिनहाज इनसिफेलाइटिस का मरीज था, और ऎसा लगता है कि थाना प्रभारी ने इस बात का ध्यान नहीं रखा।

अधिकारीयों का कहना है, ‘हमने व्हाट्स ऐप मैसेज पर इसलिए एक्शन लिया, क्योंकि ऐसे मैसेज सांप्रदायिक शांति बिगाड़ सकते हैं। फिलहाल हालात ठीक है हम इस पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।‘

जिला प्रशासन ने पीड़ित के परिवार को 2 लाख रुपए का मुआवजा देने और उप मंडल अधिकारी और उप संभागीय पुलिस अधिकारी को एक संयुक्त जांच करने के आदेश दिए हैं।