logo-image

लंदन में मोदी के भाषण से डॉक्टर्स हुए खफा, कहा- दोबारा विचार कीजिए

लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'भारत की बात, सबके साथ' कार्यक्रम के दौरान देश के डॉक्टर्स को लेकर जो बयान दिया था उस पर डॉक्टर्स खफा हो गए हैं।

Updated on: 22 Apr 2018, 03:13 PM

नई दिल्ली:

लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'भारत की बात, सबके साथ' कार्यक्रम के दौरान देश के डॉक्टर्स को लेकर जो बयान दिया था उस पर डॉक्टर्स खफा हो गए हैं।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस बात पर पीएम मोदी को खत लिखकर दुख जताया है। डॉक्टर्स ने खत में लिखा है कि पीएम को लंदन में दिए गए बयान पर दोबारा विचार करना चाहिए।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर रवि वानखेड़कर ने कहा है कि लंदन में पीएम मोदी ने जो कुछ भी डॉक्टर्स को लेकर बोला है उससे सभी डॉक्टर्स बेहद दुखी हैं।

और पढ़ें: 12 साल से कम्र उम्र की बच्ची से रेप पर होगी फांसी, मोदी सरकार ने दी अध्यादेश को मंजूरी

उन्होंने कहा कि जिस देश में पीएम ने यह बयान दिया है उस देश (ब्रिटेन) के मेडिकल सिस्टम में 70 फीसदी से ज्यादा डॉक्टर्स हैं।

उन्होंने दवाओं की कीमत पर भी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि दवाओं के दाम निर्धारित करने का अधिकार भारत सरकार के पास है। उन्होंने आगे बताया कि दवाओं की कीमत उनके हाथ में नहीं है।

बता दें कि लंदन में 'भारत की बात, सबके साथ' कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने डॉक्टरों के कदाचार (Malpractices) को लेकर बयान दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि डॉक्टर फार्मास्युटिकल फर्मों को प्रमोट करने के लिए कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेते हैं।

और पढ़ें: पीएम मोदी ने लोकसेवकों से कहा- 'नए भारत' के लिए खुद को करें समर्पित