logo-image

सैनिकों की शहादत का भारत ने लिया बदला, पाकिस्तान के 3 जवान ढेर

जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से लगातार जारी फायरिंग का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है

Updated on: 23 Nov 2016, 09:19 PM

highlights

  • भारत ने तीन सैनिकों की शहादत का लिया बदला
  • भारतीय सैनिकों ने तीन पाकिस्तानी जवानों को मार गिराया

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से लगातार जारी फायरिंग का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में बुधवार को 3 पाकिस्तानी जवानों को मार गिराया।

पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में अबतक पाक सेना के 3 लोग मारे जा चुके हैं जिसमें एक कैप्टन और दो जवान शामिल हैं।

मंगलवार को पाकिस्तान सेना ने जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में भारी गोलीबारी की थी जिसमें तीन भारतीय जवान शहीद हो गए थे।

ये भी पढ़ें:आतंकियों ने जवान के शव को किया क्षत-विक्षत, पिता ने कहा- पाकिस्तान से बदला ले भारत

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक भारत की भारी गोलीबारी में पीओके के 10 लोग मार गए हैं जबकि पाकिस्तानी आर्मी का दावा है कि फायरिंग में चार लोग मारे गए हैं और 7 लोग घायल हुए हैं।

माछिल के अलावा पाकिस्तान की सेना पुंछ के बालोकोट, कृष्णा घाटी, बीमबेर, नौशेरा सेक्टरों में भी जबरदस्त फायरिंग कर रही है और मार्टार शेल दाग रही है।इस फायरिंग का जवाब देने के लिए भारतीय सेना भी मोर्टार और भारी हथियारों का इस्तेमाल कर रही है।

ये भी पढ़ें:Video: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की बर्बरता, एक जवान का शव किया क्षत-विक्षत

माना जा रहा है कि साल 2003 में सीजफायर समझौता होने के बाद पहली बार सीमा पर दोनों देशों के बीच ऐसी फायरिंग हो रही है।