logo-image

आगे भी आतंक और उसके आकाओं से सख्‍ती से पेश आएगा भारत: विदेश मंत्रालय

आगे भी आतंक और उसके आकाओं से सख्‍ती से पेश आएगा भारत: विदेश मंत्रालय

Updated on: 02 May 2019, 04:27 PM

नई दिल्‍ली:

जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मसूद अजहर को बुधवार को संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा वैश्‍विक आतंकी घोषित करने के फैसले का भारत ने स्‍वागत किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के निर्णय का स्वागत करते हैं. महत्वपूर्ण फैसला था और भारत के पोजीशन के अनुकुल था, जो जानकारी भारत ने मसूद और जैश को लेकर दिया था, उसके अनुकूल था. आतंक और उसके समर्थकों के खिलाफ लड़ने के अंतरराष्ट्रीय समुदाय के संकल्प को दिखाता है. भारत इस प्रयास को जारी रखेगा ताकि आतंकी और उसके सरगना को न बक्शा जाए.

रवीश कुमार ने कहा, हम आतंकवाद और देश की सुरक्षा से संबंधित मामलों में किसी भी देश से बातचीत नहीं करते हैं. चीन ने पहले ही अपना कारण बता दिया है कि क्यों उसने भारत की मांग के पक्ष में वोट किया.