logo-image

दलाई लामा ने कहा- भारत और तिब्बत के संबंध गुरू और शिष्य जैसे

भारत आने के 60 साल पूरे होने के अवसर पर दलाई लामा ने कहा कि भारत और तिब्बत का संबंध गुरू और शिष्य की तरह है।

Updated on: 31 Mar 2018, 06:58 PM

नई दिल्ली:

भारत आने के 60 साल पूरे होने के अवसर पर दलाई लामा ने कहा कि भारत और तिब्बत का संबंध गुरू और शिष्य की तरह है।

दलाई लामा के भारत आने के अवसर पर हिमाचल के मैक्लेयॉडगंज में हुए कार्यक्रम के दौरीन तिब्बती बैंड ने 'थैंक यू इंडिया' 'कोटि कोटि' और 'भारत की जय' गाने बजाए।

इस अवसर पर दलाई लामा के साथ केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा और बीजेपी के महासचिव राम माधव भी मौजूद थे।

दलाई लामा ने कहा, 'तिब्बतियों ने समस्या का सामना किया है लेकिन हमने अपनी संस्कृति और परंपरा को बचा कर रखा है। हमने आत्मविश्वास के साथ जिया है और मानवता और भाईचारे के मूल्यों को लेकर चले हैं।'

उन्होंने कहा, 'हम भारत के लोगों के आभारी हैं कि उन्होंने हमें पिछले 60 सालों से शरण और समर्थन दिया है।'

राम माधव ने कहा, 'थैंक यू इंडिया कार्यक्रम भारत की सभ्यता, संस्कृति और परंपराओं को धन्यवाद है। भारत ने सभी का खुले दिल से स्वागत किया है। एक शरणार्थी का जीवन कठिन होता है। भारतीयों ने हमेशा शरण दी है।'

ये कार्यक्रम पहले दिल्ली में होना था लेकिन इसे बाद में धर्मशाला में आयोजित किया गया है।

और पढ़ें: चीन सीमा पर भारत ने सैनिकों की संख्या और गश्त बढ़ाई