logo-image

भारत ने किया बैलिस्टिक मिसाइल 'प्रहार' का सफल परीक्षण

प्रहार मिसाइल की मारक क्षमता 150 किलोमीटर है। इस मिसाइल की लंबाई 7.32 मीटर है और इसका व्यास 420 मिलीमीटर है। इसका भार 1.28 टन है और यह 200 किलोग्राम का भार वहन कर सकती है।

Updated on: 20 Sep 2018, 09:09 PM

ओडिशा:

भारत ने जमीन से जमीन पर निशाना दागने वाली बैलिस्टिक मिसाइल 'प्रहार' का गुरुवार को भारी बारिश के बीच ओडिशा के तट से सफल परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के बालासोर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के लांचिंग कांप्लेक्स-3 से दोपहर 1.35 बजे के करीब किया गया। 

रक्षा सूत्रों ने बताया कि रोड मोबाइल लांचर से मिसाइल को लांच किया गया। प्रहार मिसाइल की मारक क्षमता 150 किलोमीटर है। इस मिसाइल की लंबाई 7.32 मीटर है और इसका व्यास 420 मिलीमीटर है। इसका भार 1.28 टन है और यह 200 किलोग्राम का भार वहन कर सकती है। 

और पढ़ें- सैमसंग A7 में 3 और A9 में होंगे 4 बैक कैमरे, तीस हजार से कम कीमत में मिलेगा A7

मिसाइल को लांच करने से पहले आईटीआर के आसपड़ोस के गांवों से लोगों को अस्थायी आश्रय स्थलों में स्थानांतरित कर दिया गया था।