logo-image

भारत ने की काबुल के होटल पर हुए आतंकी हमले की निंदा

भारत ने काबुल के होटल पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है। होटल इंटरकॉन्टीनेंटल पर हुए इस आत्मघाती हमले में 43 लोगों के मारे गए हैं और कई लोग घायल हुए हैं।

Updated on: 22 Jan 2018, 01:27 PM

नई दिल्ली:

भारत ने काबुल के होटल पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है। होटल इंटरकॉन्टीनेंटल पर हुए इस आत्मघाती हमले में 43 लोगों के मारे गए हैं और कई लोग घायल हुए हैं।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है, 'हम इस हमले में मारे गए लोगों के परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।'

इस बड़े आतंकी हमले में अतंकियों ने भारी हथियारों और गोला-बारूद के साथ हमला किया था।

विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान का नाम लिये बगैर कहा है कि इस हमले में अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के शामिल होने की खबर आ रही है जो काफी गंभीर मामला है। इससे एक बार फिर ये बात सामने आती है कि पड़ोस में शरण पाने वाले आतंकियों के सुरक्षित पनाहगाह को खत्म करने के लिये प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिये।

विदेश मंत्रालय ने कहा, 'भारत इन आतंकियों को सजा दिलाने के लिये अफगानिस्तान की जनता और सरकार के साथ खड़ा है।'

पिछले हफ्ते एक रॉकेट भारतीय दूतावास में गिरा था। हालांकि इसमें किसी की जान नहीं गई लेकिन इमारत को थोड़ी क्षति पहुंची थी।

और पढ़ें: दावोस सम्मेलन में हिस्सा लेने पीएम मोदी स्विटजरलैंड रवाना