logo-image

पाक का आतंक से जुड़ाव ज़ाहिर करता है शरीफ का बयान : भारत

भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने बुरहान वानी को “कश्मीर की माटी का बेटा” करार दिया है। भारत ने कहा है कि इस बयान से पाकिस्तान का आतंक से जुड़ाव जाहिर होता है।

Updated on: 05 Oct 2016, 08:58 PM

नई दिल्ली:

भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने बुरहान वानी को “कश्मीर की माटी का बेटा” करार दिया है। भारत ने कहा है कि इस बयान से पाकिस्तान का आतंक से जुड़ाव जाहिर होता है। 

सरकार के सूत्रों का कहना है कि “संसद के संयुक्त सत्र में शरीफ के बयान से साफ है कि पाकिस्तान आतंकवाद से किस तरह से जुड़ा हुआ है।”

ये भी पढ़ें: पाक पीएम नवाज शरीफ ने एक बार फिर अलापा कश्मीर राग, बुरहान को बताया हीरो

भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने के बाद बुलाए गए पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा की गई।
पाकिस्तानी संसद में नवाज़ शरीफ ने भारत पर बातचीत से भागने का आरोप लगाया है।