logo-image

आपातकाल इतिहास का काला अध्याय, विरोध करने वालों को सलाम: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आपातकाल की 43वीं बरसी को याद करते हुए इसे इतिहास के पन्ने का काला अध्याय बताया है।

Updated on: 26 Jun 2018, 10:11 AM

नई दिल्ली:

पीएम मोदी ने आपातकाल की 43वीं बरसी को याद करते हुए इसे इतिहास के पन्ने का काला अध्याय बताया है।

पीएम मोदी ने आज मुंबई बीजेपी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले ट्वीट कर कहा, 'मैं उन लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने आज से 43 साल पहले आपातकाल का विरोध किया था। उनके संघर्ष ने लोगों की स्वतंत्रता और शक्ति सुनिश्चित की है।'

दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, 'भारत आपातकाल को इतिहास का काला अध्याय के रूप में याद करता है, जिस दौरान हर संस्थान को तोड़ दिया गया था और डर का माहौल बनाया गया था। न केवल लोगों को बल्कि विचारों और कलात्मक स्वतंत्रता को भी राजनीति के लिए बंधक बना दिया गया था।'

एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी न कहा, 'आइए हम लोकतांत्रिक आस्था को मजबूत बनाने की दिशा में काम करें। लेखन, बहस, विचार-विमर्श, पूछताछ हमारे लोकतंत्र के महत्वपूर्ण पहलू हैं, जिनपर हमें गर्व है। कोई भी ताक़त हमारे संविधान के बुनियादी सिद्धांतों को कम नहीं कर सकता।'

गौरतलब है कि पीएम मोदी आज मुंबई में प्रस्तावित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री 1975 में आपातकाल के खिलाफ संघर्ष करने वाले लोगों से भी मिलेंगे।

और पढ़ें- ख़ाली बयानबाजी से कश्मीर की वास्तविकता बदल नहीं जाएगी: भारत