logo-image

करतारपुर कॉरिडोर पर फिर फंसा पेंच, भारत ने इस वजह से स्थगित की बैठक

रवीश कुमार ने आगे कहा कि इसी समय, कुछ चीजें हैं जो हमारे ध्यान में आईं, हमने कई मुद्दों पर पाकिस्तान से स्पष्टीकरण मांगा था. पाकिस्तान ने अभी तक उनका कोई जवाब नहीं दिया है.

Updated on: 04 Apr 2019, 06:35 PM

नई दिल्ली:

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत ने एक बार फिर से अपना रूख साफ कर दिया है. पाकिस्तान की ओर से किसी प्रकार की बातचीत को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि यह याद रखना जरूरी है कि हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जैसे कि भारतीय श्रद्धालु कॉरिडोर का प्रयोग कर करतारपुर साहिब की यात्रा करें.

रवीश कुमार ने आगे कहा, 'इसी समय, कुछ चीजें हैं जो हमारे ध्यान में आईं, हमने कई मुद्दों पर पाकिस्तान से स्पष्टीकरण मांगा था. पाकिस्तान ने अभी तक उनका कोई जवाब नहीं दिया है.

इसे भी पढ़ें:'करबो, लड़बो जीतबो' का भोजपुरी वर्जन है राजद का चुनावी नारा, तेजस्वी यादव ने किया लॉन्‍च

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'हमने उन रिपोर्ट पर भी अपनी चिंताओं को साझा किया था, जिनमें कहा गया था कि पाकिस्तान द्वारा विवादास्पद तत्वों को एक समिति में नियुक्त किया गया था, जिसे करतारपुर गलियारे से जोड़ा जाना था. इसीलिए हमने बैठक को स्थगित कर दिया.