logo-image

इंडियन कोस्ट गार्ड और पाकिस्तान मरीटाइम सिक्यॉरिटी एजेंसी की अगले महीने बैठक, सुरक्षा पर हो सकती है बात

अप्रैल महीन में इंडियन कोस्ट गार्ड और पाकिस्तान मरीटाइम सिक्यॉरिटी एजेंसी (PMSA) के बीच बैठक हो सकती है।

Updated on: 27 Mar 2017, 08:59 AM

highlights

  • इंडियन कोस्ट गार्ड और पाकिस्तान मरीटाइम सिक्यॉरिटी एजेंसी के बीच अप्रैल में होगी बैठक
  • सामुद्रिक प्रदूषण व प्राकृतिक आपदाओं से जुड़ी जानकारियां साझा करने पर हो सकती है बात

नई दिल्ली:

अप्रैल महीन में इंडियन कोस्ट गार्ड और पाकिस्तान मरीटाइम सिक्यॉरिटी एजेंसी (PMSA) के बीच बैठक हो सकती है। दोनों सुरक्षा एजेंसियों के बीच होने वाली यह बैठक भारत में होगी।

इससे पहले इन दोनों देशों के बीच यह बैठक पिछले साल जुलाई में हुई थी। खबरों की माने तो दोनों देशों के बीच होने वाली यह बैठक 15 अप्रैल के आस-पास हो सकती है।

पिछले साल पठानकोट हमले के बाद दोनों देशों में जांच के लिए जब सहमति बनी थी, तब इंडियन कोस्ट गार्ड ने पाकिस्तान का दौरा किया था। जिसके बाद से बॉर्डर पर गोलीबारी और उरी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बातचीत काफी हद तक बंद हो गई थी।

उरी हमले के बाद यह पहला मौका होगा, जब किसी बड़े स्तर पर भारत और पाकिस्तान दोनों देश बातचीत के लिए आमने सामने बैठेंगे।

साल 2005 में इंडियन कोस्ट गार्ड और पाकिस्तान मरीटाइम सिक्यॉरिटी एजेंसी के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके तहत दोनों देश एक दूसरे को अवैध जहाजों, सामुद्रिक प्रदूषण व प्राकृतिक आपदाओं से जुड़ी जानकारियां साझा करेंगे। 2016 में इस समझौते को 5 वर्षों के लिये बढ़ाया गया था।

इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ पर फतवा जारी, होली सम्मेलन में हिंदूओं के पक्ष में दिया था बयान

भारत की कोशिश है कि पाकिस्तान के साथ लगातार मधुर संबंध बनाए जाएं लेकिन आए दिन सीजफायर के उल्लघंन और पाकिस्तान के तरफ से भारत में घुसपैठ के कारण दोनों देशों के बीच रिश्ते मधुर नहीं हो पा रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा, धर्मांतरण और दूसरे के धार्मिक स्थलों पर हमला इस्लाम में अपराध