logo-image

ग्रेच्‍युटी के लिए इनकम टैक्‍स की सीमा 20 लाख रुपये तक बढ़ाई गई

अरुण जेटली ने बताया, सार्वजनिक क्षेत्र के सभी कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा.

Updated on: 05 Mar 2019, 03:58 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक और लुभाने वाली खबर दी है. मध्‍यम वर्ग के लोगों के लिए यह फैसला कर सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने ग्रेच्‍युटी पर इनकम टैक्‍स लिमिट की राशि को 20 लाख तक कर दिया है. वित्‍त मंत्री अरण जेटली ने टि्वटर पर इसकी घोषणा की है. अरुण जेटली ने बताया, सार्वजनिक क्षेत्र के सभी कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. अरुण जेटली ने टि्वटर पर लिखा, ग्रेच्‍युटी पर इनकम टैक्‍स की लिमिट 20 लाख तक कर दी गई है. इनकम टैक्‍स कानून की धारा 10 (10)(iii) के तहत यह कदम उठाया गया है.