logo-image

विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में डेरा पर मत्था टेकने पहुंचे राहुल

कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने शुक्रवार की रात अमृतसर में राधा स्वामी सत्संग संप्रदाय के डेरा में रात गुजारी। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की इस अचानक यात्रा को बेहद अहम माना जा रहा है। इससे पहले राहुल ने मार्च में डेरा का दौरा किया था।

Updated on: 18 Dec 2016, 09:12 PM

highlights

  • कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने शुक्रवार की रात अमृतसर में राधा स्वामी सत्संग संप्रदाय के डेरा में रात गुजारी
  • पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की इस अचानक यात्रा को बेहद अहम माना जा रहा है

New Delhi:

कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने शुक्रवार की रात अमृतसर में राधा स्वामी सत्संग संप्रदाय के डेरा में रात गुजारी। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की इस अचानक यात्रा को बेहद अहम माना जा रहा है। इससे पहले राहुल ने मार्च में डेरा का दौरा किया था।

इससे पहले पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और उनके साले बिक्रम सिंह मजीठिया डेरा का दौरा कर चुके हैं।

राहुल गांधी के पहले कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी भी डेरा प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लो से मुलाकात कर चुकी हैं। खबरों के मुताबिक राहुल गांधी और पंजाब कांग्रेस चीफ कैप्टन अमरिंदर सिंह डेरा में देर रात चुनाव रणनीति पर चर्चा की। खबरों के मुताबिक बैठक में करण शेखो और मेजर अमरदीप भी मौजूद थे।

अमरिंदर सिंह और राहुल गांधी ने डेरा का खाना खाया और इस दौरान पंजाब के किसानों की समस्या और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। पंजाब के विधानसभा चुनाव में डेराओं की भूमिका और इनका समर्थन बेहद अहम माना जाता है। माना जा रहा है कि राहुल गांधी के दौरे के बाद 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और डेरा के बीच समझौता हो सकता है।

पंजाब में अभी तक विधानसभा चुनाव शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस के बीच होता रहा है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद विधानसभा चुनाव तितरफा हो गया है।

और पढ़ें: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 61 उम्मीदवारों की जारी की सूची, अमरिंदर सिंह पटियाला से लड़ेंगे चुनाव

और पढ़ें: राहुल का पीएम मोदी पर करारा हमला, कहा नोटबंदी मोदी की बुलाई गई आपदा है