logo-image

स्वदेशी निर्देशित मिसाइल विध्वंसक 'इम्फाल' लांच

समुद्री परंपराओं के मुताबिक, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा की पत्नी रीना लांबा इस 3,037 टन के जहाज का नामकरण किया और नारियल तोड़ा.

Updated on: 20 Apr 2019, 08:30 PM

नई दिल्ली:

स्वदेश में डिजायन किए गए और निर्मित निर्देशित मिसाइल विध्वंसक 'इम्फाल' को शनिवार की शाम मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लि. पर लांच किया गया है. समुद्री परंपराओं के मुताबिक, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा की पत्नी रीना लांबा इस 3,037 टन के जहाज का नामकरण किया और नारियल तोड़ा. यह जहाज परियोजना 15बी के जहाजों में तीसरा है. इससे पहले विशाखापट्टनम (2015) और मुरमागोवा (2016) लांच किया गया था, जो अत्याधुनिक उन्नत तकनीक से लैस हैं.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मात देकर लौटे अभिनंदन कश्मीर घाटी से हटाए गए, जानें क्या रही वजह

इसी प्रकार के दुनिया के अन्य जहाजों से इसकी तुलना की जा सकती है. इस जहाज को नौसेना के डायरेक्टरेट ऑफ नेवल डिजायन ने डिजायन किया है. प्रत्येक जहाज का बीम 163 मीटर लंबा और 17.4 मीटर चौड़ा है और वजन 7,300 टन है. 

इनमें चार इंजन लगे हैं और इनकी गति 30 नॉट से अधिक है.