logo-image

जीत के बाद बोले इमरान खान - अगर भारत तैयार तो पाकिस्तान दोस्ती और कश्मीर समाधान के लिए तैयार

पाकिस्तान में बुधवार को हुए चुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है और अभी तक आए रुझानों के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सबसे आगे चल रही है और करीब 119 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

Updated on: 26 Jul 2018, 07:43 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में बुधवार को हुए चुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है। अभी तक आए रुझानों के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सबसे आगे चल रही है और करीब 119 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

ऐसे में पूरी संभावना है कि पीटीआई ही इस बार पाकिस्तान में नई सरकार बनाएगी और इमरान खान देश के नए प्रधानमंत्री होंगे। हालांकि 272 असेंबली सीटों पर हुए चुनाव में इमरान की पार्टी को सत्ता में आने के लिए 137 सीटें की जरूरत है। अगर पीटीआई कुछ सीटों से पिछड़ती है तो वो दूसरे छोटे दलों से समर्थन लेकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।

इस आम चुनाव में पीटीआई के सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने पर इमरान खान ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान की जनता का शुक्रिया अदा किया और आतंकी हमलों के बीच चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षाबलों को धन्यवाद दिया।

इमरान खान ने चुनाव जीतने के बाद अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कश्मीर की समस्या सुलझाने और भारत से संबंध सुधारने पर जोर दिया। उन्होंने कहा मैं उन पाकिस्तानियों में से हूं जो भारत के साथ अच्छे संबंध चाहता है।

भारत के साथ अच्छे संबंध की जरूरत

इमरान ने भारत से खराब संबंध को लेकर कहा, 'जिस तरह से मुझे भारतीय मीडिया ने प्रोजेक्ट किया मैं उससे दुखी हूं। मैं उन पाकिस्तानियों में से हूं जो भारत के साथ अच्छे संबंध चाहता है। अगर हम गरीबी मुक्त उपमहाद्वीप चाहते हैं तो अच्छे संबंध और व्यापारिक रिश्ते बनाने की जरूरत है।'

बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है कश्मीर मुद्दा

वहीं कश्मीर के विवाद को लेकर पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने कहा, 'कश्मीरी लंबे समय से पीड़ा में हैं। हमें आपस में टेबल पर बैठकर इस मुद्दे को सुलझाना होगा। अगर भारत की लीडरशिप इस मुद्दे को सुलझाना चाहती है तो हम बातचीत के जरिए इसका समाधान निकाल सकते हैं। यह एशिया उपमहाद्विप के लिए भी अच्छा होगा।'

देखिए इमरान खान का पूरा वीडियो

और पढ़ें: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, अनंतनाग में आतंकी हमला, 3 जवान जख्मी

22 सालों के संघर्ष का मिला फल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमरान खान ने कहा, 'मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं। 22 सालों की संघर्ष के बाद मेरी प्रार्थना का मुझे फल मिला है। मुझे अपने सपनों को साकार करने और देश की सेवा करने का मौका मिला है।'

इमरान खान ने देश के लोकतंत्र को मजबूत करने का दावा करते हुए कहा, 'हमलोग पाकिस्तान में लोकतंत्र के मजबूत होने का गवाह हैं। कई आतंकी हमलों के बीच भी चुनाव पूरी सफलता के साथ संपन्न हुआ। मैं अपने सुरक्षाबलों का शुक्रगुजार हूं।'

गरीबी से लड़ना मकसद

पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने गरीबी को दूर करने का वादा करते हुए कहा, 'हम गरीबी से लड़ना है। यह हमारे लिए बड़ी चुनौती है, इसके लिए चीन हमारे सामने सबसे बड़ा उदाहण है जिसने बीते 30 सालों में 70 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल लिया। यह अविश्वसनीय है।'

सरकारी पैसों के दुरुपयोग का खत्म करने का दावा करते हुए पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने कहा, पहले हुक्मरान, शासक एलीट खुद पर खर्च करते थे लेकिन आज से यह नहीं होगा। हम सादगी से रहेंगे, इतने बड़े प्रधानमंत्री आवास में नहीं, छोटी सी जगह देखेंगे कोई। मैं आवाम के टैक्स की हिफाजत करूंगा।

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री हाऊस को शैक्षणिक संस्थान के रूप में बदला जा सकता है और गर्वनर हाऊस का प्रयोग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया जा सकता है।'

और पढ़ें: पाकिस्तान चुनाव के रुझानों में इमरान खान की पार्टी पीटीआई को बढ़त